
Archived
मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज आयकर विभाग के सामने पेश होंगी मीसा भारती
Arun Mishra
12 Jun 2017 9:50 AM IST

x
Misa Bharti to appear before IT Department in Money laundering case
नई दिल्ली : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और राज्यसभा की सांसद मीसा भारती आज दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने पेश होंगी। इससे पहले मीसा को आयकर विभाग ने समन जारी किया था। लेकिन करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति मामले में वो हाजिर नहीं हुईं थीं। उनके अलावा उनके पति शैलेश भी उनके साथ होंगे। पिछली बार दोनों ही विभाग के सामने पेश नहीं हुए थे जिसके बाद इन दोनों को 12 जून को पेश होने के लिए कहा गया था।
जानकारी के मुताबिक पिछली बार उनकी तरफ से उनके वकील आयकर विभाग पहुंचे थे। आयकर ने मीसा को पेशी के लिये अब नया नोटिस दिया। पेश नहीं होने के कारण मीसा भारती पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगा।
ईडी इस मामले में शैलेश और मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है। दोनों से पूछताछ के आधार पर अहम खुलासे हो सकते है। इस पूछताछ की आंच में लालू यादव भी फंस सकते है।
Next Story




