Archived

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप पर मोदी ने लगाया ये आरोप

Kamlesh Kapar
5 May 2017 2:53 PM IST
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप पर मोदी ने लगाया ये आरोप
x
Modi blame Lalu elder son tej Pratap
पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के न्यू बाइपास पर बेऊर के पास गलत कागजों के आधार पर अधिकारियों की मिलीभगत से 2011 में भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पम्प अपने नाम आवंटित करा लिया।

सुशील मोदी ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू परिवार ने राजनीति को व्यापार बना दिया है। सुशील मोदी ने कहा कि इस मसले पर वह 11 मई को पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान से भी बातचीत करेंगे।

सुशील मोदी ने कहा कि तेज प्रताप की ओर से 2011 में पेट्रोल पंप के लिए आवेदन दिया गया, जबकि जमीन तेज प्रताप के नाम नहीं थी। कत्याल परिवार ने 136 डिसमिल जमीन तेजस्वी को लीज पर सौंपी। उसी जमीन को तेज प्रताप ने अपने नाम से दिखाकर पेट्रोल पंप का आवंटन करा लिया।

सुशील मोदी ने कहा कि पंप लेने की प्रक्रिया से पहले एक शपथ-पत्र देना पड़ता है, जिसमें यह लिखा जाता है कि उक्त आवेदक किसी भी निजी और सरकारी पद पर आसीन नहीं होगा। साथ ही, किसी भी तरह के सरकारी पद का लाभ नहीं लेगा।

सुशील मोदी ने पूछा है कि आखिर कैसे तेज प्रताप यादव सरकारी गाड़ी का प्रयोग करते हैं और सरकार से वेतन और भत्ते लेते हैं ? सुमो ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्री पद की सुविधा उठाना गैरकानूनी है। तेज प्रताप यादव ने जो अपने संपत्ति का उल्लेख किया है उसमें इस पेट्रोल पंप का जिक्र नहीं है।
Next Story