Archived

गोपालगंज: BJP के वरिष्ठ नेता कृष्णा शाही की अपहरण के बाद हत्या, कुएं से बरामद हुई लाश

Special Coverage News
19 July 2017 5:45 PM IST
गोपालगंज: BJP के वरिष्ठ नेता कृष्णा शाही की अपहरण के बाद हत्या, कुएं से बरामद हुई लाश
x
हथुआ थाना के चैनपुर गांव निवासी BJP नेता कृष्णा शाही का शव आज दोपहर एक कुंए से बरामद हुई है। हत्या के बाद आक्रोश व्याप्त है।
गोपालगंज: हथुआ थाना के चैनपुर गांव निवासी BJP नेता कृष्णा शाही का शव आज दोपहर एक कुंए से बरामद हुई है। हत्या के बाद आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आरोपितों के घर पर हमला कर दिया है। शव मिलने की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल कैंप कर रही है। BJP नेता का शव आज बसवरिया मांझा गांव में स्थित एक मंदिर के पास के कुंए से बरामद किया गया है।
इस खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर कुंआ से शव निकालने को कहा है। मामले की जांच के लिये पुलिस की दो अलग-अलग टीम गठित, फुलवरिया समेत कई ठिकानों पर हो रही छापेमारी।
घटना का पता चलते ही मुखिया के समर्थकों की भारी भीड घटनास्थल के पास मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हत्या जहर खिलाकर की गई है और हत्या के बाद कुंए में शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
Next Story