

x
Nitish goverment Action on intermediate Result
पटना : बिहार बोर्ड की बारहवीं के खराब नतीजों को लेकर नीतीश कुमार सरकार एक्शन में आ गई है। फेल छात्र और कम नंबर पाने वाले छात्रों की दोबारा कॉपियों की जांच के आदेश दिए गए हैं। नीतीश कुमार ने शिक्षा सचिव की भी छुट्टी कर दी है।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई और शिक्षा मंत्री को फटकार लगाई और मौजूदा शिक्षा व्यवस्था के लिए एक्शन प्लान बनाने की बात कही। एक्शन में आयी नीतीश सरकार ने आनन फानन में कुछ कदम उठाए हैं। खराब नंबर पाने वाले छात्र दोबारा जांच के लिए तीन से बारह जून तक आवेदन कर सकते हैं। क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ छात्र ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं।
जिस विषय में कम नंबर आए हैं उस विषय की कॉपी की दोबारा जांच के लिए 120 रुपये फीस देगी। इसके अलावा जुलाई के पहले हफ्ते में कंपार्टमेंटल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। एक महीने के अंदर कंपार्टमेंटल परीक्षा के नतीजे भी आ जाएंगे।
बता दे, कि बिहार में बारहवीं के रिजल्ट में 65 परसेंट बच्चे फेल हुए हैं। इस साल 12 लाख 40 हजार 168 बच्चों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा दी थी। 7 लाख 54 हजार 622 बच्चे फेल हो गए। साइंस में 70 परसेंट, आर्ट्स में 61 परसेंट बच्चे फेल हुए। किस्मत उनकी ठीक रही जिन्होंने कॉमर्स चुना था। सिर्फ 25 परसेंट बच्चे फेल हुए।
Next Story




