Archived

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: 50 से अधिक उम्र के शिक्षकों की होगी छुट्टी

Special Coverage News
4 Aug 2017 11:30 AM IST
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: 50 से अधिक उम्र के शिक्षकों की होगी छुट्टी
x

पटना : बिहार में बीजेपी के साथ नई सरकार के गठन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक की और बैठक में शिक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए है।

बैठक में नीतीश सरकार के द्वारा लिए गए फैसले में सबसे बड़ा फैसला ये है कि इंटर परीक्षा में जीरो रिजल्ट लाने वाले स्कूलों के जो भी शिक्षक 50 की उम्र पार कर चुके हैं और सालों से अयोग्य और निकम्मे साबित हो रहे हैं, उन्हें जबरन रिटायर किया जाएगा।

नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शिक्षकों के खिलाफ नीतीश सरकार का ये कड़ा फैसला लेने के वजह इस साल के मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रों के खराब प्रदर्शन को माना जा रहा है। बताया जा रहा है बिहार सरकार के इस फैसले से शिक्षकों में काफी आक्रोश है और आने वाले दिनों में वह एक बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं।

इस साल इंटर की परीक्षा में जिस स्कूल का एक भी विद्यार्थी पास नहीं हुआ, ऐसे विद्यालयों की संख्या 250 के करीब है। वहां के शिक्षकों पर गाज गिरेगी। वहीं बताया ये भी जा रहा है जीरो रिजल्ट वाले जिलों में तैनात शिक्षा विभाग के अफसरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।

नीतीश सरकार ने अपने फैसले पर अमल करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का भी गठन कर दिया है। बता दें सरकार के इस निर्णय से कम-से-कम 5000 स्थाई और कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल किए गए टीचर्स पर असर पड़ने वाला है।

Next Story