Begin typing your search...
नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार आज संभव, शपथ ले सकते हैं 16 मंत्री
बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

पटना: बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। दोपहर 3 बजे राजभवन में बिहार के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी जदयू और एनडीए खेमे के मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में बीजेपी की ओर से नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, रजनीश कुमार और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू शपथ ले सकते हैं।
नीतीश की पार्टी जेडीयू की तरफ से विजेंद्र प्रसाद यादव, लल्लन सिंह, लेसी सिंह, जयकुमार सिंह, श्रवण कुमार, पी के शाही और रणवीर नंदन शपथ ले सकते हैं। सरकार में लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी भी शामिल होगी। बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी सरकार में शामिल नहीं होंगे।शुक्रवार को मांझी खुद इस बात की घोषणा कर चुके हैं।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 26 जुलाई, 2017 की शाम को बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। इसके अगले दिन नीतीश ने बीजेपी के समर्थन से छठी बार बिहार सीएम पद की शपथ ली। 28 जुलाई को नीतीश ने 131 विधायकों के समर्थन के साथ बिहार विधानसभा में बहुमत साबित किया।
Next Story