
Archived
लालू के जन्मदिन पर बिहार को 2 मेगा पुल का ताेहफा, नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन
Kamlesh Kapar
11 Jun 2017 4:35 PM IST

x
Nitish Kumar inaugurated two bridge on Lalu's birthday
पटना: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर बिहार के लोगों को दो पुलों की सौगात मिली है। बिहार के CM नीतीश कुमार और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने दोनों पुलों का उद्घाटन किया। इस मौके पर लालू यादव भी मौजूद थे। नीतीश कुमार ने सचिवालय से आरा-छपरा के बीच बने वीर कुंवर सिंह सेतु और दीघा सोनपुर पुल के पहुंच पथ का भी उद्घाटन किया।
उद्घाटन होने से इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। 35 वर्षों बाद एक साथ दो पुलों के उद्घाटन के साथ उत्तर व दक्षिण बिहार को दो लाइफलाइन मिला है। इस पुल बनने के बाद छपरा से आरा की दूरी 30 किलोमीटर कम हो गई है।
इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दीघा-सोनपुर सड़क पुल लाने में लालू प्रसाद का बड़ा योगदान है। उस समय वह रेल मंत्री थे। लोकार्पण की तारीख को लेकर भाजपा द्वारा उठाए गए सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि करते रहिए तकरार में यकीन, हम डाइवर्ट होने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि जिसके लिए बिहार में काम हो रहा उन्हें यह पता है कि काम चल रहा है। नीतीश ने कहा कि यह तो पथ निर्माण विभाग तय करेगा कि पुल का लोकार्पण किस तारीख को होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पता नहीं लोकार्पण के दिन से कुछ लोगों को क्या परेशानी है। उन्होंने आगे कहा कि वैसे ज्यादा जवाब देने से सवाल उठाने वाले का महत्व बढ़ता है। जिसको मैैंडेट ही नहीं मिला वह तो यह सब करेगा ही। उसके साथ भी थोड़ी सहानुभूति दिखाइए। उन्होंने कहा कि एनएच की हालत ठीक नहीं पर उसकी मरम्मत के लिए केंद्र से पैसा नहीं मिलता। चुनाव के पहले जिस पैकेज व विशेष राज्य के दर्जा पर बात की गयी उस पर अमल होना चाहिए।
Next Story




