Begin typing your search...
लालू अपने पुराने रुख पर कायम, अब क्या करेंगे नीतीश कुमार ?
अब सबकी निगाहें आज शाम में जेडीयू विधायक दल की बैठक पर टिक गई है..

पटना : बिहार में सियासी गहमागमी जोरों पर है और अगले कुछ घंटे काफी अहम है। जेडीयू लगतार तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर अड़ा है। वहीं लालू यादव अपने पुराने रुख पर कायम है। लालू यादव का कहना है कि तेजस्वी यादव इस्तीफ नहीं देंगे। आरजेडी के 80 विधायकों के साथ बैठक के बाद लालू यादव ने मीडिया से कहा कि नीतीश ने तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा है और ना ही सफाई मांगी है।
वहीं, अब सबकी निगाहें आज शाम में जेडीयू विधायक दल की बैठक पर टिक गई है। पहले ये मीटिंग 28 जुलाई को होने वाली थी लेकिन नीतीश ने इसे दो दिन पहले ही बुला लिया है। अब सवाल ये है कि क्या नीतीश तेजस्वी के मामले पर कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं ?
रेलवे होटल घोटाले में तेजस्वी पर भी CBI ने FIR दर्ज किया था उसके बाद जेडीयू ने तेजस्वी को अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर जनता के बीच जाकर सफाई पेश करने की बात कही थी। अब जेडीयू इस बात पर अडिग है कि तेजस्वी को अपनी सफाई देनी ही होगी, वहीं तेजस्वी इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हुए हैं।
Next Story