Archived

नीतीश ने दिया लालू-सोनिया को बड़ा झटका, पकड़ा मोदी का हाथ

Kamlesh Kapar
21 Jun 2017 1:25 PM IST
नीतीश ने दिया लालू-सोनिया को बड़ा झटका, पकड़ा मोदी का हाथ
x
नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू राष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे।
पटना: बिहार के CM नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू राष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे। जेडीयू विधायक रत्नेश सदा के हवाले से यह खबर दी है की कोविंद को समर्थन देने पर जेडीयू की बैठक में ये फैसला लिया गया है। पहले से संभावना थी कि नीतीश कुमार रामनाथ कोविंद को एनडीए उम्मीदवार बनाए जाने के फैसले का समर्थन करेंगे। यह साफ था कि कोविंद की उम्मीदवारी का विरोध करना नीतीश के लिए मुश्किल होगा।

कोविंद एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने जाने से पहले बिहार के राज्यपाल के तौर पर काम कर रहे थे। नीतीश खुद कोविंद के काम की तारीफ कर चुके हैं। साथ ही कोविंद दलित नेता हैं। ऐसे में सुशासन पुरुष और दलितों के हितैषी के रूप में नीतीश की छवि का तकाजा यही था कि वह इस फैसले का विरोध नहीं कर सकते थे।

हालांकि यह रोचक है कि विपक्ष की ओर से उम्मीदवार की घोषणा से पहले नीतीश ने समर्थन की घोषणा कर दी। वही चर्चा थी कि विपक्ष की ओर से मीरा कुमार के रूप में एक बिहारी और दलित नेता को कोविंद के सामने खड़ा किया जा सकता है। ऐसा होता तो नीतीश के लिए मोदी सरकार के उम्मीदवार का विरोध करने का रास्ता खुल सकता था।
Next Story