Begin typing your search...
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण पर अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ली चुटकी!, अली अनवर ने जताई नाराजगी
बिहार का सियासी चेहरा पिछले कुछ ही घंटो में बहुत तेजी से बदल गया।

पटना: बिहार का सियासी चेहरा पिछले कुछ ही घंटो में बहुत तेजी से बदल गया। बीजेपी की मदद से बिहार में नीतीश कुमार छठी बार पर मुख्यमंत्री बने हैं। महागठबंधन की सरकार से इस्तीफ़े के तुरंत बाद नीतीश कुमार को BJP का साथ मिल गया और उन्होंने गुरुवार सुबह ही दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।
ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 27, 2017
करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे
Bihar Today
उनके इस कदम को किसी ने राजनीति का मास्टरस्ट्रोक कहा किसी ने इसे मौकापरस्ती कहा। यहां तक कि माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली। अखिलेश यादव ने ट्वीट शायराना अंदाज में लिखा, ना ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे, करना था इंकार मगर इकरार तुम्ही से कर बैठे।
Mera zameer isski ijaazat nahi deta ki mai unke iss kadam ka samarthan karu: Ali Anwar,JDU MP on #NitishKumar pic.twitter.com/gjh2YM1thA
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
वही जदयू से राज्यसभा सांसद अली अनवर ने नीतीश कुमार के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा, मैं इस फैसले से खुश नहीं हूं, मेरा जमीर इस फैसले को नहीं मानता है। मुझे मौका मिला तो मैं अपनी बात जरूर रखूंगा।
Next Story