
Archived
शहीदों को लेकर नितीश के मंत्री ने दिया बेतुका बयान, बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
Kamlesh Kapar
27 April 2017 5:20 PM IST

x
पटना : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए बिहार के 6 जवानोें पर नीतीश सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का बेतूका बयान आया है। शहीद जवानों के अंतिम संस्कार में नहीं जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि मंत्री जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुआवजे की राशि कम है तो यह नीतिगत मामला है।
उनके इस बयान पर बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है कि नीतीश के मंत्री शहीदों का अपमान कर रहे हैं, जिसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं बीजेपी के विधायक नितिन नवीन ने कहा कि बिहार शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। बिहार की जनता अपने वीर शहीदों के अपमान का बदला जरूर लेगी।
गौरतलब है कि बिहार के वैशाली के शहीद अभय कुमार ने परिजनों ने बिहार सरकार के मुआवजे की राशि को यह कह कर लौटा दिया था कि जब शराब पीकर मरने वालों को सरकार 4 लाख रुपये देती है तो फिर शहीद जवान को सिर्फ 5 लाख क्यों?
Next Story




