Archived

राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार पर नीतीश कुमार के बयान से लालू और कांग्रेस के उड़े होश!

Arun Mishra
24 Jun 2017 8:35 AM IST
राष्ट्रपति चुनाव : मीरा कुमार पर नीतीश कुमार के बयान से लालू और कांग्रेस के उड़े होश!
x
नीतीश ने कहा कि इससे पहले दो बार मौका था, तब क्यों नहीं याद आई बिहार की बेटी? मीरा कुमार का चयन हारने के लिए किया गया है..
पटना : शुक्रवार को लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। इफ्तार के बाद जब लालू के आवास के बाहर निकले, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए बिहार की बेटी मीरा कुमार का चयन हारने के लिए किया गया है.

लालू प्रसाद के घर इफ्तार की दावत के बाद नीतीश ने कहा कि इससे पहले दो बार मौका था, तब क्यों नहीं याद आई बिहार की बेटी? कांग्रेस, आरजेडी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि विपक्ष ने तो 2019 की रणनीति हार से शुरू की है और ऐसी रणनीति व्यावहारिक नहीं। मीरा कुमार के प्रति हमारा पूरा सम्मान है. बिहार की बेटी से मुझे भी गर्व की अनुभूति होती है। मंत्री व स्पीकर रहते हुए उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। इसमें कोई अलग राय नहीं है, लेकिन क्या बिहार की बेटी का चयन हारने के लिए किया गया है? बिहार की बेटी का चयन, तो जीतने के लिए करना चाहिए था।

2022 में बिहार की बेटी को राष्ट्रपति बनाना चाहिए. यह कौन-सी रणनीति है कि जिसका परिणाम क्या होगा, सबको मालूम है? ऐसी रणनीति को हम व्यावहारिक नहीं मानते हैं। रणनीति ऐसी बनती है, जिसका नतीजा ठीक हो। विपक्षी एकता के लिए बड़े विपक्षी दलों को ही प्रयास करना चाहिए, ताकि 2019 में जीत सुनिश्चित हो सके।

बता दें कि लालू ने विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को 'दलित की बेटी' करार देते हुए कहा था कि जनता दल (यूनाइटेड) का एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन का फैसला एक ऐतिहासिक भूल है। लालू ने नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा था कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और बिहार की बेटी का समर्थन करें।
Next Story