Archived

इस्तीफे के बाद लालू ने नीतीश पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- 'नीतीश को फांसी की सजा भी हो सकती है'

Special Coverage News
26 July 2017 2:35 PM GMT
इस्तीफे के बाद लालू ने नीतीश पर लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- नीतीश को फांसी की सजा भी हो सकती है
x
लालू बोले, नीतीश कुमार ने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे...
पटना : महागठबंधन में चल रही उठापटक के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महागठबंधन में चली कई दिनों की तकरार के बाद आखिरकार उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जिसके बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव मीडिया के सामने आए और नीतीश पर आरोपों कि बौछार कर दी। लालू ने कहा महागठबंधन के लिए JDU, RJD और कांग्रेस तीनों पार्टियां नया नेता चुनें।

नीतीश कुमार ने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे। मैंने रात को भी नीतीश जी से बात की थी कि अगर कोई गलतफहमी है तो मिल के हम बात कर सकते हैं। मैंने नीतीश जी 40 मिनट तक बात की लेकिन तब उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं मांगा था। उन्होंने यह कहा था कि प्रेस के माध्यम से आरोपों पर जवाब दे दीजिए।

नीतीश को फांसी की सजा भी हो सकती है?
लालू ने कहा, नीतीश कुमार धारा 302 के आरोपी हैं। कोर्ट ने नीतीश पर 2009 में हत्या के केस का संज्ञान लिया है और नीतीश को फांसी भी हो सकती है। नीतीश ने एमएलसी के चुनाव में चुनाव आयोग को जो शपथ दी है उसमें भी उन्होंने मुकदमे की जानकारी दी है। नीतीश को यह मालूम हो गया था कि वह बचने वाले नहीं हैं इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। ये बीजेपी और आरएसएस से मिले हुए हैं। लालू ने कहा कि क्या सेटिंग है कि मोदी ने नीतीश को बधाई दी।
Watch Video -

हमसे इस्तीफा मांगा ही नहीं गया तो क्यों देंगे। हम सीबीआई को सफाई देंगे। ये मेरा पुत्रमोह नहीं है। यह सिद्धांत और उसूलों की लड़ाई है। तेजस्वी को जनादेश के बाद ही उप मुख्यमंत्री बनाया था। महागठबंधन हमने नहीं खत्म किया है। विधायक दल की मीटिंग करके नया नेता बनाया जाए।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश ने इस्तीफा दिया हमें इस बात का दुख है। नीतीश नया नेता चुन कर नई सरकार बनाएं। आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के विधायकों के साथ मिलकर फिर से नया सीएम चुनिए और बिहार की जनता का जो जनादेश है उसे लागू कीजिए। बीजेपी को हराकर आए थे और फिर बीजेपी को ही वोट दिया। नीतीश की बीजेपी से सांठगांठ है।

बीजेपी ने किया स्वागत?
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश के इस फैसले का स्वागत किया है। सुशील मोदी ने कहा कि हमें खुशी है कि बिहार के CM ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया और RJD के सामने झुके नहीं। केंद्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेगा उस पर हम क्रियान्वन करेंगे। हम जेडीयू के साथ हैं। कांग्रेस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। नीतीश ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इस्तीफा दिया गया। हम नहीं चाहते हैं कि बिहार में फिर से चुनाव हों। जो भी विधायक जीतकर आए हैं वे अपना कार्यकाल पूरा करें।

Next Story