Archived

लालू की बेटी पर मोदी ने लगाया नया आरोप, जानिए क्या है मामला

Kamlesh Kapar
11 April 2017 11:22 AM IST
लालू की बेटी पर मोदी ने लगाया नया आरोप, जानिए क्या है मामला
x
पटना : BJP नेता सुशील कुमार मोदी RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के खिलाफ लगातार खुलासे किए जा रहे हैं। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि लालू की बेटी चंदा यादव ने मुख्यमंत्री आवास के पते का गलत इस्तेमाल किया है। डिलाइट कंपनी में डायरेक्टर के तौर चंदा यादव का पता सीएम हाउस,1 अणे मार्ग, सचिवालय थाना, पटना दर्ज है।

मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद बताएं कि क्या 2014 में जब चंदा यादव कंपनी की डायरेक्टर बनी तो उनका परिवार सीएम हाउस में रहता था? जब राबड़ी देवी 2005 में ही मुख्यमंत्री के पद से हट चुकी थीं फिर 9 वर्ष बाद लालू परिवार द्वारा सीएम हाउस के पते का दुरूपयोग कहने का क्या सही है?



मोदी ने कहा कि तेजप्रताप और तेजस्वी यादव केवल धोखाधड़ी कर 750 करोड़ के जमीन और मॉल के घोटाले में संलिप्त नहीं है बल्कि चंदा यादव को अपनी कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त करते समय सीएम हाउस के पते का भी गलत इस्तेमाल किया गया है।
Next Story