
Archived
पप्पू यादव का विवादित बयान, कहा- 'मारने हैं तो नेताओं को मारो, जवानों को नहीं'
Vikas Kumar
4 May 2017 11:28 AM IST

x
पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव के सुकमा नक्सली हमले पर दिए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। पप्पू यादव ने कहा है की नक्सलियों को जवानों की नहीं बल्कि नेताओं की हत्या करनी चाहिए, जो पूरे देश को दीमक की तरह खा रहे हैं।
दरअशल सांसद पप्पू यादव बुधवार को हाजीपुर में सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवान अभय कुमार के परिजन से मिलने पहुंचे थे। इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि नक्सलियों को देश की रक्षा में लगे जवानों की हत्या नहीं करनी चाहिए, इससे देश कमजोर होगा। नक्सलियों को उनकी हत्या करनी चाहिए जो देश को खोखला कर रहे हैं, जो नेता देश को लूट रहे हैं।
पप्पू यादव ने आगे कहा- 'देश के जवान तो अपना घर, अपना फैमिली इन सबको छोड़कर हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं, तभी तो हम अपने घरों में सुबह से लेकर शाम तक चैन से रहते हैं। उनकी हत्या नहीं होनी चाहिए।'
वहीं पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से भी सवाल किया है कि नोटबंदी के बाद भी नक्सली हमले क्यों हो रहे हैं? उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने कहा था कि नोटबंदी से करप्शन, आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म हो जाएंगे। फिर नक्सली हमले क्यों हो रहे हैं?
बता दें बीते दिनों 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF के जवानों पर करीब 300 नक्सलियों ने घेरकर फायरिंग की। उस हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे। सुकमा हमले में शहीद छह जवान बिहार के ही थे।
Next Story




