Archived

पप्पू यादव को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश करने वाले 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Kamlesh Kapar
7 April 2017 1:07 PM IST
पप्पू यादव को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश करने वाले 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
x
पटना : सांसद पप्पू यादव को हथकड़ी लगाने के मामले में SSP मनु महाराज ने 11 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें एक दारोगा, एक एएसआई और 9 सिपाही शामिल है। इन सभी पुलिसवालों पर आरोप है की गैरजिम्मेदाराना तरीके से सांसद को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश किया। एसएसपी के मुताबिक पूरे मामले की जांच के बाद सभी पुलिसवालों पर कार्रवाई की गयी है।

बता दे कि एक अप्रैल को पुलिस ने उन्हें बेउर जेल से निकालने के बाद सिविल कोर्ट में पेश किया था। उनकी सुरक्षा में नवीन पुलिस केंद्र के दारोगा, एएसआइ और नौ पुलिसकर्मी भेजे गए थे।पप्पू यादव की पत्नी और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में इस पर सवाल उठाया था। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राज्यसभा से रिपोर्ट तलब किया था।
Next Story