
Archived
शराब पिए हुए दरोगा को पीटा, शराबबंदी का असर डाल दी जुंतों की माला
Special Coverage News
1 Aug 2016 4:43 PM IST

x
तो ये देखिये बिहार में शराबबंदी के समय में कटिहार के फलका थाना के थानेदार सुनील कुमार सिंह का हाल। जब सरकार पूर्णत शराब बंदी की घोषणा कर चुकी है तो दरोगा जी को शराब कहाँ से मिलती है, कोई है जबाब देने वाला नहीं ना।
रात को 11 बजे टुन्न होकर स्कार्पियो से निकले। और शराब भी गाड़ी में थी । ठुल्ला दारोगा ने घर लौटती शिक्षक पत्नी को छेड़ना शुरु किया। भागती महिला ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग जुटे। थानेदार को पकड़ जबर्दस्त धुनाई की गयी। गले में जूते-चप्पल की माला पहनाई गयी । पब्लिक तो मार ही देती । लेकिन एस पी पहुँच गये। सबों को समझाकर जान बचाई। ठुल्ला दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Next Story