Archived

पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान का टायर फटने से उड़ान प्रभावित

Special Coverage News
30 Jun 2017 10:26 PM IST
पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान का  टायर फटने से  उड़ान प्रभावित
x
A Patna-New Delhi IndiGo plane suffers tyre burst while taking off from Patna airport. All passengers safe, four flights delayed.
बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार की राज्यधानी पटना के एयरपोर्ट पर उस समय एक बहुत बड़ी घटना घटने से बच गई जब एक विमान का टायर फट गया .उस विमान पर सवार लोगों को किसी तरह निकाला गया.
दरअसल शुकवार को पटना से दिल्ली जानेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6E508 का टायर रनवे पर फट गया, जिसके बाद पटना से जानेवाली सभी फ्लाइट बाधित है. बाहर से आनेवाली फ्लाइट भी पटना में लैंड नहीं हो रही है. इस कारण पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की बड़ी संख्या इकठ्ठा हो गयी है. विमान सेवा बहाल होने में समय लग सकता है .यात्री परेशान हैं बताते हैं कि टायर फटने की घटना अचानक घटी. इसके बाद पटना एयरपोर्ट से सारे ऑपरेशन रोक दिए गए.

मालूम हो कि पटना एयरपोर्ट का रनवे देश भर के एयरपोर्ट में सबसे छोटे केटेगरी का है. इस कारण कभी भी एकसाथ फ्लाइट टेकऑफ और लैंड नहीं कर सकते हैं. रनवे छोटा होने के कारण गर्मी के दिनों में परेशानी और बढ जाती है. पिछले महीने ही जेट एयरवेज की फ्लाइट अधिक लोड होने के कारण सभी यात्रियों का सामान छोड़कर दिल्ली के लिए टेकऑफ कर गयी थी.
आज पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट का टायर फटने के कारण कई VIP यात्री भी परेशान हो गए हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी भी फंसे हैं. एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन कह रहा है कि इंजिनियर्स बुला लिए गए हैं. फ्लाइट को ठीक करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जब तक फ्लाइट को फिर से टेकऑफ करने की स्थिति में न ले आया जाए, परेशानी रहेगी. इसमें कई घंटे लग सकते हैं और कुछ फ्लाइट कैंसिल भी हो सकते हैं.

सभी फ्लाइट्स के समयों में बदलाव होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ है. किसी को पता नहीं है कि उनकी फ्लाइट आगे कब आएगी या जाएगी.

Next Story