
तेजस्वी ने दी जी न्यूज को चुनौती, हिम्मत है तो आओ मैदान में और ..............?

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जी न्यूज को ट्विटर पर खुले आम दी अंग्रेजी में डिबेट कराने की चुनौती. यह चुनौती प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाने के कारण बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कुछ मीडिया घरानों के निशाने पर आ गए. कुछ समाचार चैनलों ने तेजस्वी का इस बात को लेकर मजाक उड़ाया कि तेजस्वी तो कक्षा 9 ही पास है. इसी बात का जवाब देते हुए तेजस्वी ने मीडिया को अंग्रेजी में डिबेट कराने की खुली चुनौती दी है.
Sir, Did U seek permission frm Sushil Modi or opposition to visit foreign for official programs?When Bihar govt officially visits he objects https://t.co/gmuTMTN6U6
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 29, 2017
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्विट कर पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाया. इसके बाद जी न्यूज और अन्य टीवी चैनलों ने तेजस्वी यादव के ट्विट को मजाक का पात्र बना दिया. इसके बाद लोगों ने भी उस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कम पढ़ा लिखा और अंग्रेजी न जानने वाला नेता पीएम की विदेश यात्राओं पर सवाल उठा रहा है.
I challenge ANYONE from Sponsored Media house to have Live debate with me in English on any subject under the https://t.co/0GSYmN7j3X's it? https://t.co/4cIU3ot8iH
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 29, 2017
जब ट्विटर पर तेजस्वी यादव की अंग्रेजी बोल पाने की योग्यता से संबंधित ट्विट के बारे में तेजस्वी को पता लगा तो उन्होंने ट्विट करके टीवी चैनलों को चुनौती देते हुए कहा कि प्रायोजित चैनलों को चुनौती देता हूं कि वो दुनिया के किसी भी विषय पर किसी भी नेता के साथ अंग्रेजी मे मेरी लाइव डिबेट करा लें.
समर्थित मीडिया से गुज़ारिश है कि पहले ख़बर की तह तक जाए और फिर कोई विश्लेषण करें।ख़बर दोनों पक्ष की दिखानी चाहिए यही पत्रकारिता का धर्म है। https://t.co/4cIU3ot8iH
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 29, 2017




