Archived

छापेमारी मामले को लेकर CM नीतीश ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला, अधिकारी व नेता तलब

Special Coverage News
7 July 2017 1:13 PM IST
छापेमारी मामले को लेकर CM नीतीश ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला, अधिकारी व नेता तलब
x
CM Nitish can take a big decision, officers and leaders on the raid case
शिवानंद गिरी वरिष्ठ पत्रकार
पटना । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार पर सीबीआई का कसता शिकंजा बिहार की महागठबंधन सरकार को प्रभावित कर सकती है .सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप को भी अपने जांच के दायरे में ले लिया है .

लालू और नीतीश


सीबीआई की इस छापेमारी से चिंतित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों सहित पार्टी के चुनिंदा नेताओं को राजगीर तलब किया है.भले ही छापेमारी लालू के परिवार पर हो रही है लेकिन लालू परिवार से ज्यादा परेशानी नीतीश कुमार की बढ़ा दी है .विरोधी दलों के नेता नीतीश कुमार पर हमला तेज कर दिए हैं.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार



राजगीर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे नीतीश कुमार के इस फैसले से बिहार के राजनीतिक जगत में हलचल पैदा कर दी है. नीतीश कुमार ने विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए हैं जिसको लेकर राज्य के कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दरअसल ,लालू के 12 ठिकानों पर सीबीआइ छापेमारी की जानकारी जंगल की आग की तरह फैल गई है। इस पर राजगीर प्रवास पर गए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की भी नजर है। उन्‍होंने पूरे राज्‍य में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ाने का निर्देश दिया है।

इस बीच मुख्‍यमंत्री ने कुछ आला अधिकारियों व जदयू नेताओं को राजगीर बुलाया है। बीमार होने की वजह से वहां उन्हें सिर्फ आराम करना था, लेकिन शुक्रवार सुबह छापे की खबर आते ही बैठक बुलाई है। ताजा घटनाक्रम पर नीतीश जल्‍दी ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
सूत्र बताते हैं कि राजगीर में नीतीश कुमार घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। छापेमारी के बाद राजद कार्यकर्ताओं के उबाल की आशंका के मद्देनजर नीतीश कुमार ने सभी जिलों के एसपी को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं। नीतीश कुमार ने मुख्‍य सचिव व डीजीपी समेत तमाम बड़े अधिकारियों को राजगीर बुलाया है।

लालू का परिवार


CBI ने डिप्‍टी सीएम तेजपस्‍वी यादव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि क्‍या मुख्‍यमंत्री उन्‍हें मंत्रिमंडल से हटाएंगे। सूत्र बताते हैं कि मुख्‍यमंत्री घटनाक्रम पर महागठबंधन के वरीय नेताओं से बात कर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं .

Next Story