
Archived
पटना के एक मॉल में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति हुई राख
Vikas Kumar
20 May 2017 12:15 PM IST

x
पटना : बिहार में पटना के एक मॉल में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों की संपत्ति धूं-धूं कर जल कर राख हो गई। पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड स्थित व्यवसायिक कॉमप्लेक्स जी वी मॉल में भीषण आग लगी थी। इस घटना में किसी प्रकार के जान का नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक आग सुबह करीब 04:45 बजे लगी। बोरिंग रोड चौराहा स्थित इस मॉल में आग की लपेटों ने देखते ही देखते चार फ्लोर्स को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी की मौके पर भारी अफरातफरी मच गई, आसपास के सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आये थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी आग पर काबू पा लिया गया है।
Next Story




