Archived

सरेआम दबोच लिया इस पुलिस कर्मी ने लडकी को, अधिकारी चिल्लाते रहे लेकिन वो नहीं माना, फिर ...

सरेआम दबोच लिया इस पुलिस कर्मी ने लडकी को, अधिकारी चिल्लाते रहे लेकिन वो नहीं माना, फिर ...
x
Abusive behavior with the girl during protests, Special Coverage News, Bihar News, Intermediate Result, Bihar Board,bihar board, बिहार न्यूज , बिहार समाचार , इंटर रिजल्ट
बिहार की राजधानी पटना के बेली रोड पर एक जवान की करतूत ने पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया। महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद एक जवान ने प्रदर्शन कर रही स्टूडेंट को बुरी तरह से दबोच लिया। बेशर्मी की हद तो तब हो गई, जब वहां मौजूद अफसर उस जवान को रोकते और धकेलते रहे, पर वह नहीं माना। लड़की को उसने पीछे से कसकर दबोच रखा था।
ये कैसा तरीका! बिहार में अफसर रोकते रहे, लड़की को देर तक दबोचे रहा पुलिसकर्मी
री-चेकिंग के लिए हो रहा था प्रदर्शन
इंटर एग्जाम की कॉपियों की री-चेकिंग के लिए बुधवार को तारामंडल के पास बेली रोड को वामपंथी संगठनों की अगुआई में जाम किया जा रहा था। इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच नोकझोंक, हाथापाई और लाठीचार्ज तक हो गया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को बुला लिया गया। महिला पुलिसकर्मी लड़कियों को रोक रही थीं और पुरुष पुलिसकर्मी लड़कों को। इसी बीच, एक लड़की को पुरुष पुलिसकर्मी ने दबोच लिया।
ये कैसा तरीका! बिहार में अफसर रोकते रहे, लड़की को देर तक दबोचे रहा पुलिसकर्मी
लाठीचार्ज में कई घायल
चक्काजाम के दौरान पुलिस ने स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज किया। इसमें कई स्टूडेंट्स घायल हो गए। एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार का हाथ टूट गया। उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। लाठीचार्ज के बाद बेली रोड पर अफरातफरी मच गई। झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
Next Story