Begin typing your search...
कैंटीन निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री खुद बनाने लगे मिठाई, दिया साफ-सफाई रखने का निर्देश

पटना: बिहार विधानसभा के मानूसन सत्र के अंतिम दिन स्वास्थ्य मंत्री के कैंटीन निरीक्षण के दौरान वहां के कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने कैंटीन के कर्मचारियों को कैंटीन में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कैंटीन में बन रही सामग्रियों का जायजा लिया।
इस दौरान वहां एक बड़ी सी कड़ाही में गाजा (बेसन की मिठाई) बनाया जा रहा था। स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने खुद झंझरा उठाया और उसे तलने लगे। स्वास्थ्य मंत्री के साथ श्रम मंत्री विजय प्रकाश भी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कैंटीन के कर्मचारियों को खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता बरकरार रखने की भी सलाह दी।
तेजप्रताप करीब आधे घंटे तक कैंटीन परिसर में रहे। मंत्री ने कैंटीन में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश भी दिया। तेजप्रताप ने इस क्रम में कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी उनका काम है।
Next Story