Archived

लालू की बढ़ी मुश्किलें, मीसा, राबड़ी, तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज, 177 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

Vikas Kumar
20 Jun 2017 5:14 PM IST
लालू की बढ़ी मुश्किलें, मीसा, राबड़ी, तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज, 177 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
x
राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज, 177 करोड़ से अधिक की 12 बेनामी संपत्तियों को किया कुर्क। यह है लालू परिवार की जब्त की गईं संपत्तियों का पूरा ब्योरा।
पटना : बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू परिवार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 से ज्यादा संपत्ति कुर्क की है। इस जब्त हुई संपत्तियों की कुल कीमत 177 करोड़ रुपए से अधिक है जबकि परचेज वैल्यू केवल 9 करोड़ दर्ज है।

आयकर विभाग ने बेनामी ट्रांजैक्शन ऐक्ट के तहत राबड़ी देवी, मीसा भारती और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर केस दर्ज किया। और इन लोगों को नोटिस भी भेजा है। आयकर विभाग ने लालू परिवार को समन भेजकर इन संपत्तिओं के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है।

आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती, पति शैलेश कुमार, तेजस्वी यादव और उनकी बहन रागिनी और चंदा यादव के 12 प्लॉट अटैच किए है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अटैच किए गए 12 प्लॉट का ब्योरा पेश किया है।

1) फॉर्म नंबर 26, पालम फॉर्म्स, बिजवासन, दिल्ली
बेनामीदार: मिशैल पैकर्स ऐंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थी: मीसा भारती और शैलेश कुमार
बही-मूल्य: 1.4 करोड़ रुपये
बाजार मूल्य: 40 करोड़ रुपये

2) 1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
बेनामीदार: एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थी: तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
बही-मूल्य: 5 करोड़ रुपये
बाजार मूल्य: 40 करोड़ रुपये

3) जालापुर, थाना- दानापुर, पटना में 3 प्लॉट
बेनामीदार: एके इन्फोसिस्टम
लाभार्थी: राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बही मूल्य: 1.6 करोड़ रुपये
बाजार मूल्य: 20 करोड़ रुपये

4) जालापुर, थाना- दानापुर, पटना में 9 प्लॉट
बेनामीदार: डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थी: राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
बही-मूल्य: 1.9 करोड़ रुपये
बाजार मूल्य: 65 करोड़ रुपये

वहीं इस मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आयकर विभाग द्वारा किसी तरह का केस किए जाने की खबर से इनकार कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा राजनीतिक षडयंत्र के आधार पर गलत बातें चलाई जा रही हैं। हमने कुछ नहीं छुपाया है, हमें बुलाया जाएगा तो हम जवाब देने के लिए तैयार हैं। अब मीसा, तेजस्वी और शैलेश को यह साबित करना होगा कि उनकी अटैच की गईं संपत्तियां वैध तरीके से खरीदी गईं हैं।
Next Story