
Archived
यूपी के इस IPS ने उड़ा दी मोदी और योगी के आदेश की धज्जियाँ, और पत्रकारों को धमकाया जानिए क्यों?
शिव कुमार मिश्र
11 Jun 2017 6:30 PM IST

x
आईपीएस अधिकारी की कहानी
भले ही केन्द्रीय परिवहन विभाग और भारत सरकार ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए नियम बना दिया और पूरे देश में इसे लागू भी कर दिया. लेकिन यूपी की योगी सरकार के एक दबंग आईपीएस इन नियम कानूनों से खुद को परे मान रहे हैं. मोदी और योगी के ऐलान को भी धता बता दिया.
केंद्र के बाद सबसे पहले उतर प्रदेश के योगी सरकार ने वीआईपी कल्चर को समाप्त करने की पहल की. यूपी के सारे पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मंत्री, विधायक यहां तक की खुद उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी इस नियम का पालन करते हुए अपने वाहन से खुद ही नीली बती हटवा कर मिसाल कायम की.
यहां तक कि देश के प्रथम और सर्वोच्च नागरिक महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस नियम का समान करते हुए अपने वाहन से बती को तत्काल हटवा दिया, लेकिन एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जहां उत्तर प्रदेश के संभल जिला के पुलिस कप्तान रवि शंकर छवि आराम से नीली बत्ती कार में घूमते मिले.
उन्होंने सारे कानून को ताख पर रखकर अपने निजी वाहन पर नीली बत्ती लगायी और पूरे शान से बिक्रमगंज बजार में घूमते रहे. पुलिस कप्तान के वाहन को देखकर किसी की क्या मजाल जो उनकी गाडी को रोक दे.

साहब पूरे रूतबे और अपने लाव-लश्कर के साथ नीली बती लगाकर घूम रहे थे. जब इस संबंध में पुलिस कप्तान से पूछा गया तो साहब कानून भी तोड़ते दिखे और पत्रकारों को धमकी भी देते रहे. 2007 बैच के आइपीएस रवि शंकर छवि रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल के सराव गांव के ही रहने वाले हैं और इस समय छुट्टी पर अपने गांव किसी शादी समारोह में आए हुए हैं.
Next Story




