Archived

BJP और RSS के लोग चमड़े के जूते पहने मिले तो छीन लो जूते - लालू

Special Coverage News
31 July 2016 10:06 AM IST
BJP और RSS के लोग चमड़े के जूते पहने मिले तो छीन लो जूते - लालू
x

पटना

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमों ने बीजेपी और आरएसएस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी और आरएसएस के लोग गौमांस की राजनीती करते है , जबकि सबसे ज्यादा चमड़े के जुटे यही लोग पहनते है. गौहत्या का विरोध करने वालों सबसे पहले चमड़े से बने जुटे मत पहनो और अगर बीजेपी और आरएसएस के लोग एसा करते है तो इनके जुटे छीन लो और हल्ला बोल दो.



ये बातें उनोहने अपने ट्विटर पर लिखी है. लालू ने लिखा है भाजपाई बताये वो किस चीज से बना हुआ जूता पहनते हैं? जहाँ कहीँ भी भाजपा और आरएसएस के नेता चमड़े के जूते पहने दिखे तो हल्ला बोल दो.



Next Story