
लालूप्रसाद ने नीतीश समेत सबको पछाड़ा, बने बिहार के हीरों नंबर 1!

पटना: 1 990 के मध्य में एक बार 'ये आईटी-वाईटी क्या है' कह कर और युवाओं को सोशल मीडिया में जाने से रोकने वाले लालूप्रसाद ट्विटर पर बिहार के सबसे चहेते नेता बनकर उभरे है. ट्विटर पर राजद मुखिया लालूप्रसाद यादव के 1.08 लाख फोलोवर्स है.
1.08 लाख अनुयायियों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद अब माइक्रोबब्लोजिंग साइट पर बिहार के नेताओं के बीच नंबर एक हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी सहित अन्य लोग पीछे रह गए हैं. 2014 में ट्विटर से जुड़ने वाले प्रसाद ने माइक्रोबब्लॉगिंग साइट को बहुत प्रभावशाली ढंग से इस्तेमाल किया है.
लालू ने खासकर इस साईट का उपयोग तब किया जब उनके परिवार द्वारा 'अस्पष्टीकृत' धन के कथित संचय का सुशिल मोदी द्वारा आरोप लगाया गया. इस समय देश में सबसे ज्यादा फोलोवर्स पीएम मोदी के पास है.
आपको बता दें कि बिहार में ट्विटर पर सभी बिहार के राजनैतिक लोंगों को पीछे छोड़ दिया है. सीएम नीतीश कुमार , पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, रामविलास पासवान , समेत सभी नेता पीछे रह गये है.




