Begin typing your search...
लालू के दबाव में नीतीश, ताड़ी के बाद हट सकता है शराब से बैन

पटना: हाल ही में, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के दबाव में नीतीश सरकार को ताड़ी पर से बैन हटाना पड़ा था। लालू प्रसाद यादव पहले ही कह चुके थे कि ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगेगा, जबकि नीतीश कुमार ने अपने नए कानून में ताड़ी को देशी शराब करार दिया था। ऐसे में ताड़ी पीना ही नहीं, बल्कि पेड़ से ताड़ी निकालना और पेड़ में छेद करना तक अपराध हो गया था। इसके लिए 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा तय मुकर्रर की गई थी।
अब लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी का कानून अटल नहीं है। जरूरत पड़ी तो इसमें संशोधन भी किया जाएगा। लालू के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। रविवार को पार्टी के विधायक दल को संबोधित करते हुए लालू ने फिलहाल पार्टी विधायकों के लिए व्हिप जारी किया कि सदन में शराबबंदी कानून को हर हाल में पारित करवाएं।
उन्होंने कहा, 'कार्यकर्ता अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलें। अपनी बात मुझसे भी कह सकते हैं। लेकिन, कोई बात बाहर नहीं जानी चाहिए। सरकार कोई प्रस्ताव लाएगी तो उसका समर्थन किया जाएगा। महत्वपूर्ण और गंभीर मुद्दों पर महागठबंधन के तीनों दलों के प्रवक्ता एक साथ अपनी बात रखेंगे। राजद के मंत्री सप्ताह में एक दिन पार्टी दफ्तर में भी देंगे, इसके लिए दिन और समय तय किया जा रहा है।
उधर, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने विधायकों को बगैर सोचे-समझे कोई पैरवी न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि गलत कार्यों के कारण हमारी सरकार पहले भी बदनाम हो चुकी है। अब किसी सूरत में ऐसा न हो। विधायक गलत का न साथ दें और न गलत कार्यों को प्रोत्साहित करें।
source:- http://hindi.pradesh18.com/
Next Story