Archived

लालू की RJD विधायकों के साथ बैठक शुरू

Special Coverage News
10 July 2017 10:45 AM IST
लालू की RJD विधायकों के साथ बैठक शुरू
x

पटना: लालू यादव आरजेडी के विधायकों के साथ पटना स्थित अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं. बैठक में होने वाली हर हलचल पर स्पेशल कवरेज न्यूज की नजर है. बिहार में राजद मुखिया लालू यादव के परिवार पर IT, CBI और ED की निगाह के बाद बिहार की राजनीति में उठल पुथल की उम्मीद नजर आ रही है. लेकिन जिस हिम्मत से लालू यादव मुकाबला कर रहे है उससे कुछ भी गडबड नजर नहीं आ रही है. हालंकि सभी विधायक उनके आवास पर पहुंच चुके है और मीटिंग शुरू हो चुकी है.

लालू ने क्यों बुलाई विधायकों के साथ बैठक

पिछले हफ्ते लालू यादव के दिल्ली-पटना समेत 12 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. सीबीआई ने लालू उनकी पत्नी राबड़ी और उनके बेटे तेजस्वी पर लालू के रेलवे मंत्री रहने के दौरान होटल आवंटन मामले में केस दर्ज किया है. उसके बाद बेटी मीसा और दामाद शैलेश कुमार के ठिकानों पर ईडी ने भी छापेमारी की थी. इसपर नीतीश कुमार की चुप्पी से नाराज लालू यादव ने आज अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है.
बिहार में सरकार का समीकरण क्या है?
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. जबकि सरकार बनाने के लिए 122 सीटें चाहिए. बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस का महागठबंधन है. महागठबंधन के पास राज्य में जेडीयू की 71, आरजेडी की 80 और कांग्रेस की 27 विधायकों को मिलाकर 178 सीटें हैं. अगर नीतीश महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल होते हैं तो जेडीयू की 71, बीजेपी की 53, आरएलएसपी और एलजेपी की 2-2 और हम की एक सीट को मिलाकर आंकड़ा 129 हो जाएगा जो बहुमत से सात ज्यादा है.

Next Story