

पटना के गांधी मैदान में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली में विपक्ष की एकता देखने को मिलेगी. इस रैली के माध्यम से लालू और उनका परिवार केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. लालू यादव और उनका परिवार गांधी मैदान पहुंचे चुका है. शरद यादव भी गांधी मैदान पहुंच चुके हैं. विपक्ष के कई नेता रैली में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंच चुके हैं. लालू यादव, शरद यादव, मीसा, राबड़ी देवी, तेजस्वी, तेज प्रताप, डी राजा, हनुमंत राव, एलांगोवन मंच पर मौजूद हैं. मंच पर लालू ने शरद यादव को गले लगाया.
रैली से पहले बातचीत में लालू ने कहा कि इस रैली का ऐलान तीन महीने पहले किया था. उस समय हम महागठबंधन में थे. उस समय बेरोजगारी, भुखमरी, नोटबंदी और जीएसटी के खिलाफ रैली का ऐलान किया था, पर अब पलटू राम की वजह से हम बाहर हैं. यह आरजेडी की रैली है. अब हम सरकार से बाहर हैं. हमारे पास ज्यादा मुद्दे हैं. नीतीश कुमार हमारे निशाने पर हैं.
लालू ने कहा कि रैली में सभी विपक्ष के नेता शामिल हो रहे हैं. शरद यादव, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी आ रही हैं. सोनियाजी बीमार हैं, उनका रिकॉर्डेड भाषण आ रहा है. राहुल गांधी विदेश में हैं. मायावती व्यतिगत कारणों से नहीं आ रही हैं. उनकी नहीं आने की वजह अखिलेश नहीं हैं.
लालू ने कहा कि रैली को विफल बनाने के लिए बाढ़ लाया गया. बांध कटवाया गया. बाढ़ का कोई असर नही पड़ेगा. मेरी रैली पहले से तय थी, ऐसे में बाढ़ आ गई. नरेंद्र मोदी ने 500 करोड़ रुपया बाढ़ राहत में देकर बिहार को दुख दिया है.
आरजेडी के जो भी समर्थक पटना पहुंच रहे हैं उनके रहने और खाने पीने का इंतजाम पार्टी के 80 विधायक, सात पार्षद और तीन सांसदों के जिम्मे है. कार्यकर्ताओं के रहने के लिए बड़े-बड़े शामियाने लगाए गए हैं. भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा के लिहाज से इस रैली के लिए तकरीबन 7000 पुलिस के जवानों और 1000 मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है. प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं.
इस रैली में मायावती और सोनिया गांधी शिरकत नहीं कर रही है. हालांकि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को रैली में शामिल होने के लिए भेजा है. हालांकि सबकी नजर शरद यादव पर है. अगर वो लालू के मंच पर दिखे तो जेडीयू से उनका पत्ता साफ होना तय है.




