Archived

लालू ने दिया फिर दिया ऐसा जबाब, दम है तो पढ़ लो!

लालू ने दिया फिर दिया ऐसा जबाब, दम है तो पढ़ लो!
x
laluprasaad attack to bjp govt
पटना: राजद मुखिया लालूप्रसाद यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा जो नेता,पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाएगा, सरकारी भोंपू नही बनेगा. उस पर ये केस,मुक़दमें और छापे डलवाएँगे. यही आपातकाल है. इसी तरह हर आदमी को प्रताड़ित करना ही तो आपातकाल के लक्ष्ण है.



Image Title


















लालू ने कहा कि दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है. जो विरोध करे उन्हे Agencies के माध्यम से दबा दो. एकजुट होकर साथ आएं और मुल्क बचाये. अन्यथा इस बर्बादी के उतने ही आप भी जिम्मेदार होंगे.

लालू ने कहा कि सच को दबाने और असहमति की हर आवाज़ को कुचलने की हर कोशिश को बेनकाब करने में सदैव साथ थे, है और रहेंगे. भले इस काम को करने में हमें कितना भी डराया धमकाया जाय.


Image Title



Next Story