Begin typing your search...
पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से पांच जिंदा बम बरामद

पटना: पटना यूनिवर्सिटी के सैदपुर हॉस्टल से पुलिस ने छापेमारी कर चार जिंदा बम बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व खाली पड़े हॉस्टल संख्या 1 और 2 में बम बना रहे हैं। पुलिस के आते ही वे भागने लगे। इसी क्रम में दो छात्र छत से गिर कर घायल हो गए थे, जिनका पीएमसीएच में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने आशुतोष शर्मा, अभिषेक प्रिंस, भागवत सहित चार छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के विरोध में सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने पटना के करगिल चौक पर प्रदर्शन किया। पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि करगिल चौक के पास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था से बवाल काटने वाले छात्र भाग निकले।
पिछले दिनों छात्रों के दो गुटों की हुई झड़प को देखते हुए पुलिस को सूचना मिली थी कि सैदपुर में छात्र फिर से मारपीट की तैयारी में हैं। अवैध रूप से छात्रों के हॉस्टल में रहने की सूचना के बाद छापेमारी की गई थी। इसी दौरान काफी संख्या में पुलिस को देखकर छात्र इधर-उधर भागने लगे। पुलिस पर छात्रों को छत से फेंकने का आरोप लगा था।
Next Story