
इस 28 साल के युवा के काम करने से मोदी और अमित शाह बैचैन, इसलिए बीजेपी कर रही है हमला - तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने घोटाले में एफआईआर होने के बाद मीडिया के सामने आने पर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि मोदी और अमित शाह 28 वर्षीय युवक के काम करने की शैली से डर गये है. इसलिए जान बूझकर हम पर हमले किये जा रहे है.
तेजस्वी ने कहा कि हम पिछड़े वर्ग से आते है और जनता हमारा ख्याल रखती है. उन्हें पिछड़ों का बढ़ना पसंद नहीं है इसलिए उन्होंने ये जाँच कराई है. जब ये कार्य हुआ होगा तो में उस समय 13 साल का था. क्या 13 साल का बच्चा कोई फ्राड कर सकता है. उनको मेरे द्वारा किये गये कार्यों का विरोध नहीं मिल रहा तो इस तरह परेशान करने की ठान ली.
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी लालूप्रसाद यादव से हर समय घबराई रहती है. अब मेरे से भी डरने लगी तो इसमें मेरा क्या दोष है. जनता जब हमारे साथ है तो बीजेपी के बदले की कारवाही से कुछ नहीं कर सकते. मेरे मंत्री बनने के बाद मुझ पर आज तक कोइ भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर कोई बात नहीं की.
तेजस्वी सीबीआई के रेड पड़ने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आये. उन्होंने इस मामले पर कहा कि महागठवंधन अटूट है अटूट रहेगा बीजेपी की हर चाल का मुंह तोड़ जबाब दिया जाएगा.