Begin typing your search...

मोदी जी समझ गए हैं कि गाय दूध देती है वोट नहीं : लालू प्रसाद यादव

मोदी जी समझ गए हैं कि गाय दूध देती है वोट नहीं : लालू प्रसाद यादव
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गौ रक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी पर आए बयान के ठीक एक दिन बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उन पर तीखे तंज कसे। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि आखिरकार मोदी जी को ये बात समझ आ गई कि गाय दूध देती है, वोट नहीं। उन्होंने पीएम से ही कहा कि आप प्रधानमंत्री हैं आप ही ऐसे लोगों के डोजियर तैयार करवाइए।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'नागपुर वालों, यह सत्य की विजय और पाखंड की पराजय है। लगता है मेरे द्वारा दो दिन पहले कही गई बात मोदी जी को अच्छे से समझ में आ गयी कि गाय दूध देती है, वोट नहीं। और समझ भी क्यों ना आये, गौमाता इनकी सरकार बनवाना तो दुर, बनी बनाई सरकारों को हिला रही है। ये हमारी जीत और उनकी हार है। मोदी जी आपने कल कहा कि," गाय के नाम पर गुंडागर्दी हो रही है, 80 फीसदी गौरक्षक गौरखधंधा करते हैं, दिन में गौरक्षक का चौला ओढ लेते हैं और रात में अपराध। ऐसे लोगों के डोजियर तैयार कीजिए तो पता चल जायेगा'।

आपको बता दें कि कल पीएम मोदी ने गोरक्षा के नाम पर गुजरात के उना में दलितों की पिटाई पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि गाय की रक्षा के नाम पर असामाजिक तत्व दुकान चला रहे हैं। ऐसे लोगों पर उन्हें गुस्सा आता है। साथ ही, राज्य सरकारों से ऐसे लोगों के खिलाफ डोजियर तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा, गौ भक्त अलग और गौ सेवक अलग हैं। कुछ लोग पूरी रात असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। ऐसे लोग दिन में अपनी गतिविधियां छिपाने के लिए गोरक्षा का चोला पहन लेते हैं।
Special Coverage News
Next Story