

x
बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार पहली बार सोमवार को जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। पहले उन्होंने लोगों की राय जानी, फिर प्रेस कॉन्फेंस के जरिए अपनी बात रखी।
नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू से मंत्री बनाने की खबरें मीडिया मुझसे बगैर पूछे चलाता रहा। जबकि ऐसा कुछ था ही नहीं। 24 घंटे खबर चलानी है तो कुछ भी दिखा दीजिए।
नीतीश ने कहा कि मुझे शनिवार शाम तक मंत्रिमंडल में जेडीयू के किसी नेता के शामिल होने की जानकारी नहीं थी। मैंने यह बात सबको बताई भी थी, लेकिन पिछले दो तीन दिन से न जाने मीडिया में क्या-क्या चल रहा था। 24 घंटे खबर दिखानी है तो मीडिया में कुछ भी चला दिया जाता है। बिना मुझसे पूछे खबर चलाई जाती रही कि जेडीयू से ये लोग मंत्री बनेंगे।
'लालू मीडिया की डार्लिंग'
नीतीश ने लालू को मीडिया की डार्लिंग बताते हुए कहा कि बिना कन्फर्म किए जेडीयू से मंत्री बनाने वाली खबर चला दी गई और जब ऐसा न हुआ तो लालू कैसे बयान दे रहे हैं। यह बात उन्होंने लालू द्वारा बंदर से तुलना करने के बाद कही।
पूछें तो जवाब जरूरी दूंगा
नीतीश ने कहा कि मैं गांधी जी को मानता हूं। मीडिया के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा। आप लोगों को जो लगता है चलाइए, लेकिन एक रिक्वेस्ट है। जेडीयू से संबंधित कोई भी बात हो तो मुझसे पूछ लीजिए। हो सकता है कि मैं तत्काल जवाब न दूं, काफी व्यस्त रहता हूं, लेकिन वक्त निकालकर आपको जवाब जरूर दूंगा।
Next Story




