Archived

तो इस कारण से नीतीश भगवा नहीं हो सकते, उलझन में फंसे, अब क्या करें?

Special Coverage News
24 July 2017 6:50 AM GMT
तो इस कारण से नीतीश भगवा नहीं हो सकते, उलझन में फंसे, अब क्या करें?
x
भगवा झंडा थामने की जो गुंजाइश उनके सामने थी वह भी उनके हाथ से छूट गई

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोदी की दोस्ती भारी पड़ती दिखाई दे रही है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे के मामले में आई गर्माहट ने नीतीश का दामन भी गर्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे की जो अभी तक नीतीश बात कर रहे थे। अब उस पर भी चुप्पी साध ली गई है। भगवा झंडा थामने की जो गुंजाइश उनके सामने थी वह भी उनके हाथ से छूट गई है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि एक कदम से नीतीश का सियासी करियर दांव पर लग सकता है।

बिहार की सियासत में अंदरखाने जोड़-तोड़ और नफा-नुकसान का गणितीय खेल जारी है। इस खेल में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की खबरें हैं। शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने तेजस्वी से इस्तीफा लेने के मामले में फिलहाल चुप्पी साध ली है।

अंदरखाने खबरें थीं कि तेजस्वी से इस्तीफा मांगने के बाद अगर सरकार गिरती है तो नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाकर सरकार बना सकते हैं लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश की इस कोशिश को उनके ही दल के विधायकों ने जोरदार झटका दिया है।

पार्टी के अंदर चल रही हलचल की बानगी केरल से पार्टी के एकमात्र सांसद वीरेंद्र कुमार ने जगजाहिर कर दी। कुमार ने ना सिर्फ बीजेपी से गठबंधन की खबरों को खारिज किया है बल्कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी द्वारा एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के फैसले को भी नजरअंदाज कर दिया।

वहीं जेडीयू का कहना है कि अगर नीतीश कुमार भगवा झंडा थामते हैं तो पार्टी के कई विधायक खासकर सीमांचल-कोशी इलाके से चुनकर आने वाले एमएलए अलग राह अपना सकते हैं। यानी पार्टी में फूट हो सकती है।

सूत्र बताते हैं कि जेडीयू के अधिकांश मुस्लिम और यादव विधायक बीजेपी से किसी तरह के गठबंधन के खिलाफ हैं। ऐसे में अगर नीतीश कुमार महागठबंधन तोड़कर एनडीए में शामिल होने की कोशिश करते हैं तो उन्हें अपनी ही पार्टी में सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

सूत्र बताते हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का भी बीजेपी की तरफ झुकाव नहीं है। अगर नीतीश इसके बाद भी बीजेपी से मोहभंग नहीं करते हैं तो उनकी पार्टी में अंग-भंग हो सकता है। माना जा रहा है कि एनडीए में शामिल होने की दशा में 71 में से करीब 20 विधायक नीतीश के खिलाफ जा सकते हैं। पार्टी के 12 सांसदों में से 6 भी इसी तरह की मुखालफत कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि सरफराज आलम, मुजाहिद आलम, सरफुद्दीन आलम और नौशाद आलम कुछ ऐसे नाम हैं जो जेडीयू के एनडीए में शामिल होने की दशा में नीतीश से बगावत कर सकते हैं। बता दें सीबीआई के आरोपों के बाद तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन के दोनों दलों में तगड़ी रार देखने को मिली है। जेडीयू ने जहां तेजस्वी से बेनामी संपत्ति मामले में सीबीआई के आरोपों पर सफाई मांगी थी,वहीं राजद की ओर से स्पष्ट कहा गया था कि तेजस्वी पद से इस्तीफा नहीं देंगे। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के अधिकांश मुस्लिम और यादव विधायकों ने बीजेपी के साथ जाने की बजाय अलग रास्ता अपनाने का मन बना लिया है।


अगले दो दिन में थम जाएगा सूबे में मचा राजनैतिक घमासान

तेजस्वी यादव ने कही सनसनी खेज बात, बिहार में फिर मचा हडकम्प!

बिहार में राहुल नीतीश की मुलाकात के बाद जो हुआ वो सुनकर चौंक जायेंगे!

लालू यादव और राबड़ी देवी को बड़ा झटका, विशेषाधिकार का दर्जा खत्म!

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विदाई भोज में शामिल होने दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार, पटना में पोस्टर वार शुरू




Next Story