Archived

महागठबंधन को लेकर दे दिया लालू ने बड़ा बयान, चौंक गये सब सुनकर!

महागठबंधन को लेकर दे दिया लालू ने बड़ा बयान, चौंक गये सब सुनकर!
x

पटना: राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान देकर विरोधियों के मुंह पर ताला लगा दिया है. लालू ने कहा कि हम कालिदास नहीं है जिस डाल पर बैठेंगे उसी डाल को काट डालेंगे.


राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन विरोधी व बीजेपी समर्थित मीडिया वाले गठबंधन में तकरार का ख्याली पुलाव पका कर खुद को सांत्वना देकर मानसिक सुख प्राप्त करते रहते है. इनकी मानसिकता बताती है कि ये क्या चाहते है.



लालू ने कहा कि भाजपाई मानसिकता के पत्रकारों को पता है कि बीजेपी को सामाजिक न्याय व बहुजन समाजवादी ताक़तें ही रोक सकती है इसलिए वे घटा,गुणा,भाग करते रहते है. की किस तरह बीजेपी का विजय रथ बड़ता रहे ताकि हम जैसे लोग इस रथ को कहीं रोक ना दें.

Next Story