
Archived
राजद नेताओं से इस्तीफे को लेकर पीछे पड़ी मीडिया से पूंछा जब नेताओं ने सवाल, तो मीडिया भी पीछे हटी
Special Coverage News
10 July 2017 12:13 PM IST

x
RJD leaders listened to media
पटना: राजद ने अपने सभी विधायकों की एक मीटिंग मौजूदा प्रकरण को लेकर राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने अपने आवास पर बुलाई. इसमें सभी विधायकों ने डिप्टीसीएम तेजस्वी का समर्थन किया.
मीडिया को दिया तीखा जबाब
राजद के विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक के पहले अनेक विधायकों ने मीडिया द्वारा तेजस्वी यादव के इस्तीफे को ले कर उठाये गये सवाल पर जम कर हमला बोला और यहां तक कह डाला कि बाबरी विध्वंस में चार्जशीटेड उमा भारती से वे इस्तीफा पर सवाल क्यों नहीं पूछते? क्या भाजपा के तमाम नेताओं पर FIR दर्ज है क्या उनकी गिरफ्तारी की भी जानकारी ली.
दस सर्कुलर रोड पर लालू के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक
बैठक में शामिल होने जा रहे राजद विधायक शक्ति यादव से जब पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी क्यों दें इस्तीफा. पहले उमा भारती से इस्तीफा मांगिये. ऐसे ही सवाल पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे और हम भाजपा की साजिश को नकाम बना देंगे. कुछ ऐसा ही तर्क मंत्री विजय प्रकाश ने भी देते हुए साफ कहा कि तेज प्रताप इस्तीफा नहीं देने वाले.
गौरतलब है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पर सीबीआई द्वारा छापामारी किये जाने और उसके बाद लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पार्टी ने अपने विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. यह बैठक राजद नेता के आवास पर हो रही है और इसमें तमाम विधायक मौजूद हैं. सभी ने एक स्वर में तेजस्वी का समर्थन किया है.
Next Story




