
Archived
राजद सांसद मीसा भारती का बीजेपी से सवाल, क्यों किया ऐसा?
शिव कुमार मिश्र
5 April 2017 4:15 PM IST

x
राज्यसभा सांसद और राजद नेत्री मीसा भारती ने एक बार फिर से केंद्र सरकार समेत बीजेपी पर निशाना साधा है. राजद अध्यक्ष लालू यादव की पुत्री मीसा ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर के कई सवाल पूछे. मीसा ने यूपी में किसानों की कर्ज माफी को जुमला बताया तो गो रक्षा पर भी सवाल पूछे. मीसा भारती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि 2.15 करोड़ किसानों के लिए 36,359 करोड़ की कर्ज माफी! प्रति किसान औसतन सिर्फ 17 हजार की कर्ज माफी! एक बार फिर चुनाव पश्चात भाजपाई जुमला !
2.15करोड़ किसानों के लिए ₹36,359करोड़ की कर्ज़ माफी! प्रति किसान औसतन सिर्फ ₹17 हज़ार की कर्ज़ माफ़ी! एक बार फिर चुनाव पश्चात भाजपाई जुमला!
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti)
मीसा भारती का दूसरा ट्वीट जम्मू-कश्मीर को लेकर है जिसमें उन्होंने स्थानीय क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तानी राष्ट्रगान बजाये जाने और पाकिस्तानी क्रिकेट की जर्सी पहने जाने पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यहां भाजपा-पीडीपी गठबंधन की सरकार रहते हुए पाकिस्तानी राष्ट्रगान बजाया गया, पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये गये, आइएसआइएस और पाकिस्तानी झंडा फहाराया जाता है। यह सब जानते हुए पीएमओ खामोश है.
Pak anthem being played, pro Pak slogans chanted, ISIS & Pak flags being waved!
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti)
PDP-BJP govt in the State, yet @PMOIndia totally clueless!! https://t.co/UvZIEuwpZp
मीसा भारती का तीसरा ट्वीट राजस्थान के मसले पर आया है. इस ट्वीट में उन्होंने अलवर में पांच लोगों द्वारा गौरक्षा के नाम पर एक व्यक्ति की हत्या की खबर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा को बधाई हो! भारत को पाकिस्तान बना रहे हो! पहले प्रोपगेंडा फैला रहे हैं, फिर हुड़दंगियों को बढ़ावा दे रहे हैं और तब 'कार्रवाई' कर रहे हैं।
"दोनों साइड से है"?? ये HM हैं??
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti)
पूरे कागज़ात के साथ, पालने के लिए भी गाय खरीदी जाए, तो मज़हब देख, तस्करी मान कर मार दिया जाएगा? https://t.co/YTYQ9iQmWs
Next Story




