Archived

सीवान के रघुनाथपुर थानाध्यक्ष के बेटे का अपहरण, 36 घंटे के बाद कोई नहीं सुराग

सीवान के रघुनाथपुर थानाध्यक्ष के बेटे का अपहरण, 36 घंटे के बाद कोई नहीं सुराग
x
पटना: सीवान का नाम कौन नहीं जानता है. बिहार के सीवान जिले के एक थानाध्यक्ष के बेटे का अपहरण हो गया है. यह अपहरण हाजीपुर से हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के सीता चौक के पास 27 अगस्त को सुबह 5 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया. अगवा गौरव शहर के प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता है. छात्र के पिता संजीव कुमार निराला रघुनाथपुर थाना में थानाध्यक्ष हैं. पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.


बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय गौरव का 36 घंटे से कोई पता नहीं है. घटना के दिन 11 बजे सुबह तक बेटे की कोई खोज खबर नहीं मिली तो परिजनों ने आस-पड़ोस और गौरव के दोस्तों और रिश्तेदारों से इस संबंध में जानकारी लेनी शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.


परिजनों ने इस संबंध में स्कूल प्रशासन से भी जानकारी ली. स्कूल प्रबंधन ने बताया की गौरव एक दम सामान्य दिनों की तरह स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. घर में भी किसी चिंता या डांटने की कोई घटना नहीं हुई. अगवा युवक गौरव का 29 अगस्त को जन्मदिन है.
Next Story