
अब तेजस्वी ने लगाईं मोदी को फटकार, मोदी के उड़े होश अब क्या करें?

पटना: बिहार में सरकार के घटक दलों में चल रहे वाकयुद्ध में अब राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता सुशिल कुमार मोदी पर हमला बोला है. यह हमला उन्होंने फेसबुक के माध्यम से बोला है.
तेजस्वी ने लिखा
सुशील मोदी जी ने कल कहा कि लालू प्रसाद जी में हिम्मत नहीं है कि वे गठबंधन तोड़ दें। हँसी आती है इनकी बातों पर। हिम्मत की बात भी सुशील मोदी उस शख़्स से कर रहे है जिसने लगातार तीन दशक से भाजपा की नकारात्मक राजनीति के मंसूबों को रौंदा है। उसी लालू प्रसाद ने अंगद की तरह पाँव जमाकर बिहार को संघी आग से लगातार बचाया है। सुशील मोदी ज़रा उस सूरमा का नाम तो बताए जिसने आडवाणी के साम्प्रदायिक रथ का चक्का जाम कर दिया? देश में किसके पास थी इतनी हिम्मत? उसी रथयात्रा के प्रबंधक नरेंद्र मोदी जब दो दशक बाद अपनी अपनी सारी ताकत झोंक कर बिहार जितने आए तो किसने अपनी हिम्मत से उनके सारे सपनों को मसल दिया?




