
तेजस्वी बोले सरकार डरी, जाने से पहले कर देती है इंटरनेट बंद, जदयू ने दिया तीखा जबाब

पटना: बिहार में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए मंगलवार से निकले राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट पर बिहार की सियासी घमासान शुरू हो गया है. दरअसल तेजस्वी यादव जब बाढ़ प्रभावित समस्तीपुर पहुंचे तो उनको वहां इंटरनेट का सिग्नल नहीं मिला. इस पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ''आज से दो दिनों के लिए बाढ़ प्रभावित दौरे पर हूं. वहां बिहार सरकार के निर्देशानुसार इंटरनेट बंद है.''
आज से दो दिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हूँ। वहाँ बिहार सरकार के निर्देशानुसार इंटरनेट बंद है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 5, 2017
इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में सवालिया लहजे में कहा, ''विधानसभा में मेरे भाषण का लाइव टेलीकास्ट रोका, भागलपुर में सभास्थल पर धारा 144 लगवाई. इंटरनेट सेवा बंद करवा रहे. लेकिन जनता को कैसे रोकोगे?''
विधानसभा में मेरे भाषण का Live telecast रोका, भागलपुर में सभास्थल पर धारा 144 लगवाई। इंटरनेट बंद करवा रहे। लेकिन जनता को कैसे रोकोगे? https://t.co/s3LvruJ7mp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 5, 2017
इस पर तेजस्वी यादव की पार्टी राजद ने कहा, ''तेजस्वी जी की लोकप्रियता से डर गई है नीतीश सरकार. उनके दौरे से ठीक पहले मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सुपौल में इंटरनेट बंद करवा दिया गया है.''
आपके वहाँ जाने से सबसे ज्यादा भयभीत तो वहाँ की गाय-भैसे है, आखिर सबको अपने चारे की परवाह जो है।
— Hukumdev Narayan🔵 (@TruthIsBitter99) September 5, 2017
कृपा करके पिताजी को साथ मत ले जाना🙏




