Begin typing your search...
तेजस्वी यादव ने कही सनसनी खेज बात, बिहार में फिर मचा हडकम्प!
हम भारत में हैं या मौत की घाटी में ? इससे तो अच्छा था कि चीन भारत पर आक्रमण कर ही देता

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट लिखकर एक सनसनी फैला दी. उन्होंने लिखा है कि बुजुर्ग नेता लालू प्रसाद यादव को मारने की साजिश है. इस बात को लिखकर बिहार में सनसनी तो फैलेगी ही.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि सबको पता है एक डेढ़ साल पहले मुंबई में लालू जी के हार्ट की ओपन सर्जरी हुई है. सत्तर साल के इस नेता को आराम की सख्त जरूरत है पर उन्हें आराम नहीं करने दिया जा रहा है. यह तो लालू यादव जी को जानबूझकर मारने की साजिश है. न्यायालय से भी उन्हें राहत नहीं मिल रही.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाई हम भारत में हैं या मौत की घाटी में ? इससे तो अच्छा था कि चीन भारत पर आक्रमण कर ही देता. कम से कम तब अकेले लालू यादव जी को ही परेशानी नहीं होती, उन्हें परेशान करने वालों की पतलुन भी गीली होती.
Next Story