
Archived
शत्रुघ्न सिंहा से इस बयान की किसी को नहीं थी उम्मीद, चौंक गये सुनकर ये बात!
शिव कुमार मिश्र
4 April 2017 4:38 PM IST

x
पटना: बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आज सुर बदले बदले से नजर आये जब उन्होंने मोदी और योगी की जमकर की प्रशंसा. शत्रुघ्न सिंहा ने कहा है कि देश मोदीमय और योगीमय हो गया है. इस समय देश को मोदी और योगी की जरूरत है.
आपको बता दें कि बीजेपी के लोकसभा चुनाव 2014 का जीतने के बाद बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिंहा हर समय मोदी के विरोध में खड़े नजर आये. चाहे बिहार का चुनाव हो या दिल्ली विधानसभा का चुनाव, बिहारी बाबू हमेशा अपनी एक अलग बात करते नजर आये. लेकिन आज बदले सुर से सभी को चौंका दिया है.
Next Story




