इतनी बेशर्मी कहां से लाते हो संपादकों? - तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में हुई पत्रकारों की झडप के बाद फिर लगाए मीडिया पर आरोप. तेजस्वी ने लिखा है कि इतनी बेशर्मी कहां से लाते हो संपादकों? "उत्पाती सूत्रों" के नाम से मीडिया का एक वर्ग भाजपा का जो एक सूत्रीय कार्यक्रम चला रहा है उसपर ज़ोरों से हँसी आ रही है.
तेजस्वी ने कहा है कि 70,000 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले का आरोपी नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्रिमंडल में बैठा रहेगा और नए-नए भ्रष्टाचार करेगा और 13 साल की उम्र में किए गए "तथाकथित भ्रष्टाचार के सिद्ध न हुए आरोप" के लिए तेजस्वी यादव इस्तीफा दे दें.
यह सब बात तेजस्वी ने अपने ऊपर लगाए गये आरोपों पर लिखी है. जिस पर बीजेपी के नेता और मिडिया लगातार उनसे उनके इस्तीफे की जानकारी लेना चाहता है कि तेजस्वी इस्तीफा कब देंगे? लगातार हो रहे जाँच के कार्यों से लालूप्रसाद के पुरे परिवार पर उँगलियाँ उठ रही है.