Begin typing your search...
CBI छापे के बाद ट्विटर पर लोगों ने लालू परिवार का उड़ाया मजाक!, पढ़े कमेंट्स
छापेमारी के बाद ट्विटर पर #LaluPrasadYadav नाम से कई फनी ट्वीट किए गए।

पटनाः शुक्रवार को बेनामी संपत्ति मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ CBI ने भ्रष्टाचार का एक नया केस दर्ज किया। लालू के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहने के दौरान एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया। सीबीआई ने उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव सहित 8 लोगों पर केस दर्ज किया है।
इस सिलसिले में 12 ठिकानों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी भी की गई। बता दे कि छापेमारी के बाद ट्विटर पर #LaluPrasadYadav नाम से कई फनी ट्वीट किए गए।
पढ़े ट्वीट:-
"Lalu" jaise naam ka koi naukar na rakhe , hum hindustanio ne minister rakha tha #LaluPrasadYadav
— Tamas (@gautamverma2020) July 7, 2017
#LaluPrasadYadav.सीबीआई को (तोता)को अरविंद केजरीवाल और लालू ही दीखते है बाकी सब तयागि वैराग्य बाबा है
— Khetaram parjapati (@daskhetaram1111) July 7, 2017
#LaluPrasadYadav के बेटे ने ज़ोर से आवाज़ लगाई
— Ram sharma (@Ram_07sharma) July 8, 2017
पापा पापा,भागो C B आई😂😂@bobbydeol0 @SinghAwantika @SirPareshRaval @yadavtejashwi
Next Story