
Archived
लालू यादव की बेटी के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल, जाने क्या है मामला
Kamlesh Kapar
13 April 2017 12:15 PM IST

x
पटना : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी चंदा यादव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। दाखिल याचिका में कहा गया है कि लालू यादव की बेटी चंदा यादव ने CM आवास के पते का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्य के लिए किया। बता दे कि BJP नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि लालू यादव की बेटी चंदा यादव ने मुख्यमंत्री आवास के पते का गलत इस्तेमाल किया। डिलाइट कंपनी में डायरेक्टर के तौर चंदा यादव का पता सीएम हाउस,1 अणे मार्ग, सचिवालय थाना, पटना दर्ज किया गया है।
वही मोदी ने कहा कि जब राबड़ी देवी 2005 में ही मुख्यमंत्री के पद से हट चुकी थीं फिर 9 वर्ष बाद चंदा यादव द्वारा CM हाउस के पते का दुरूपयोग करना का क्या सही है? बता दे की यह मामला लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप के मालिकाना हक वाले मॉल की मिट्टी को सरकारी विभाग को बिना किसी टेंडर के ही संजय गांधी जैविक उद्यान को बेचीं गई और उससे 90 लाख रुपये की कमाई की गई।
Next Story




