
Archived
बिहार : सीतामढ़ी में कैदी वैन और ट्रक की भिड़ंत, 7 पुलिसकर्मी समेत 1 कैदी की मौत
Kamlesh Kapar
15 April 2017 11:09 AM IST

x
सीतामढ़ी : रुन्नीसैदपुर थाने के गैघट गांव के पास नेशनल हाइवे 77 पर कैदी वैन व ट्रक की भिड़ंत में 7 पुलिसकर्मियों समेत 1 कैदी की मौत होनें की सुचना मिली है। घटना शुक्रवार सुबह की है। SP एस हरिप्रसाथ एस ने बताया कि दो नक्सली हेमंत राव व सुहाग पासवान को भागलपुर सेंट्रल जेल से सीतामढ़ी कोर्ट में पेसी के लिए लाया जा रहा था तभी अचानक ट्रक से वैन की टक्कर हो गई।
बता दे की इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भेजा गया है। एसपी एसकेएमसीएच में कैम्प कर रहे हैं। सभी मृत पुलिस जवान की पहचान की जा रही है कि वे कहाँ के रहने वाले हैं। पुलिस सभी शवों को उठाकर SKMCH में ही ले गए हैं।
Next Story




