Archived

OMG! 9 लाख लीटर शराब एक झटके में चट कर गए चूहे

Ashwin Pratap Singh
5 May 2017 12:17 PM IST
OMG! 9 लाख लीटर शराब एक झटके में चट कर गए चूहे
x
rats drinks 9 lakh liter liquor from stores
पटना. बिहार में शराबबंदी को लेकर इस समय चर्चा तेज हो गई है. आपको बता दे कि बिहार पुलिस की ओर से शराब पर एक अजीबो गरीब बयान आया है. पुलिस का कहना है कि बिहार में करीब 9 लाख लीटर की शराब चूहों ने गायब कर दिया. जी हां, सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. पुलिस के मुताबिक पुलिस ने 9 लाख लीटर की शराब जब्त करके मालखाने में रखी थी और चूहे सारी शराब चट कर गए.

मामले सामने आने के बाद इसके जांच के आदेश दिए गए हैं. दरअसल, मीडिया में खबरें आईं कि मालखाने से जब्त की गई शराब की बोतलें गायब है और उसके बाद इसकी तलाशी शुरू हुई. जल्द ही पुलिस की एक बैठक में कहा गया कि जब्त की गई शराब की कुछ बोतलों को नष्ट कर दिया गया हैं. और जो कुछ बाकी रह गईं थी उसको चूहों ने अपना खाना बना लिया. इस बीच पुलिस ने बिहार पुलिस मेंस एसोसियेशन के अध्यक्ष के साथ दूसरे सदस्य को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एडीजी एस के सिंघल ने बताया, हमने पटना जोनल मामले की जांच कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 13 महीने के दौरान 9.15 लाख लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की गई है. आपको बता कि साल 2016 के अप्रैल महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में शराबबंदी लागू की थी.


Next Story