JDU-RJD का झगड़ा और बढ़ा, लालू के नेता ने याद दिलाई जदयू को 'हैसियत'

पटना : बिहार में महागठबंधन में लगातार उथल-पुथल चल रही है। लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के मामले और नीतीश के अल्टीमेटम के बाद राजद ने तो स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। जेडीयू और राजद के बीच बिहार में जारी गठबंधन के लिए आगामी 72 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इन 72 घंटे में ही बिहार सरकार का भविष्य तय होने वाला है।
वहीं तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन के दोनों घटक दल आमने सामने दिख रहे है। राजद और जदयू के बीच जुबानी जंग का दौर भी शुरू हो गया है। अब इन सब सियासी गहमागहमी के बीच आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान सामने आया है।
आरजेडी के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने इशारों-इशारों में नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा, 'यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि आरजेडी के पास 80 विधायक हैं और महागठबंधन में वही होगा जो वह चाहेंगे।'
वहीं उन्होंने जेडीयू को तोड़कर सरकार बनाने के सवाल पर कहा, हम लोकतंत्र में यकीन करते हैं। हम जेडीयू के किसी विधायक को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहे।
नीतीश कुमार की तरफ से तेजस्वी यादव को 4 दिनों की मोहलत दिए जाने को लेकर भी भाई बिरेंद्र ने बताया कि आरजेडी किसी भी व्यक्ति की सलाह पर कोई काम नहीं करती है। आरजेडी के सारे विधायक एकजुट होकर तेजस्वी के पीछे खड़ी है और किसी भी कीमत पर तेजस्वी अपने पद से इस्तीफा नहीं देने वाले हैं।
वहीं इस मामले में जदयू ने भी राजद को धमकी देते हुए कहा है कि राजद इस मामले पर जल्द फैसला लें। जदयू के नेता नीरज कुमार ने कहा जब राजद के नेताओं और विधायकों, जैसे शहाबुद्दीन और राजवल्लभ यादव सहित अन्य नेताओं पर जदयू ने जो स्टैंड लिया उसपर सबने नीतीश की सराहना की, लेकिन जब बात तेजस्वी पर आई है तो अब नीतीश कुमार का फैसला गलत लग रहा है, उन्होंने कड़ा रूख दिखाते हुए कहा कि राजद तेजस्वी से जल्द इस्तीफा ले, इसके अलावे कोई चारा नहीं।
दरअशल नीतीश के अल्टीमेटम के बाद महागठबंधन के दोनों घटक दल आमने सामने दिख रहे है। राजद और जदयू के बीच जुबानी जंग का दौर शुरू हो गया है। बताया जा रहा है जदयू तेजश्वी के बयान से संतुष्ट नहीं है।
बता दें कल राजद के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि एक अणे मार्ग में जो व्यक्ति बैठा है, वह काफी संवेदनशील है। भाजपा की साजिश को अच्छी तरह समझता है। राजद प्रवक्ता के मुताबिक तेजस्वी यादव का इस्तीफा जदयू को नहीं, बल्कि भाजपा को चाहिए।